Oudh Bar Association Election Result 2025: Pt. S. Chandra elected president, results declared for other posts too
लखनऊ, 30 जुलाई 2025 — इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ स्थित अवध बार एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित चुनाव 29 जुलाई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतगणना आज, 30 जुलाई 2025 को सम्पन्न हुई, जिसमें सभी प्रमुख पदों के लिए विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। कुल 4097 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
🏆 मुख्य विजेता (2025–26)
- अध्यक्ष (President):
पं. एस. चंद्रा (सुभाष चंद्र मिश्रा) ने सबसे अधिक 2078 मत प्राप्त कर निर्णायक जीत दर्ज की। - वरिष्ठ उपाध्यक्ष (Vice President – Senior):
डॉ. शैलेन्द्र प्रसाद शर्मा (अटल) ने 1022 मतों के साथ बाजी मारी। - मध्य उपाध्यक्ष (Vice President – Middle):
हरी ओम पांडेय को 909 मत प्राप्त हुए, वहीं पवन कुमार सिंह को 871 मत मिले। - कनिष्ठ उपाध्यक्ष (Vice President – Junior):
राघवेंद्र पांडेय ने 1466 मतों के साथ पद अपने नाम किया। - महासचिव (General Secretary):
ललित किशोर तिवारी को 1363 मत प्राप्त हुए जबकि रनर रहे बालकेशवर श्रीवास्तव को 1244 मत प्राप्त हुए। - संयुक्त सचिव – I (Joint Secretary – I):
गौरव श्रीवास्तव को 707 मत प्राप्त हुए। - संयुक्त सचिव – II:
अंगद प्रसाद शुक्ला (686 मत) - संयुक्त सचिव – III:
अशुतोष सिंह (633 मत) - कोषाध्यक्ष (Treasurer):
अलोक कुमार त्रिपाठी (1313 मत) विजयी हुए जबकि रनर रहे राजेन्द्र सिंह (1308 मत) के बीच कड़ा मुकाबला रहा।
👥 गवर्निंग काउंसिल सदस्य (15 वर्ष से ऊपर और नीचे):
- 15 वर्ष से अधिक वरिष्ठता वालों में अदर्श मेहरोत्रा, अजय सिंह, कौशल मणि त्रिपाठी, दिवाकर नाथ तिवारी, रंजना श्रीवास्तव, निवेदिता गुप्ता विजयी रहे।
- 15 वर्ष से कम वरिष्ठता वर्ग में अभिषेक त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, पुष्पांजलि पांडेय, श्वेता सिंह, नीलिमा जायसवाल, राम सुफल यादव प्रमुख विजेता बने।
