लखनऊ उच्च न्यायालय की लखनऊ इकाई में अधिवक्ता परिषद का 34वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी समेत वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लिया और युवा वकीलों को कोर्ट की मर्यादा व तैयारी पर मार्गदर्शन दिया।
अधिवक्ता परिषद का 34वां स्थापना दिवस, न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने युवा वकीलों को दी सीख
कार्यक्रम का आयोजन
महामना सभागार, उच्च न्यायालय लखनऊ में अधिवक्ता परिषद अवध द्वारा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 34वां स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी, विशिष्ट अतिथि श्री विपिन कुमार त्यागी (क्षेत्रीय संयोजक, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड), श्री ओ.पी. श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष), श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह (प्रदेश महामंत्री), तथा अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. एस. चन्द्रा और महामंत्री ललित तिवारी मौजूद रहे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिवाकर सिंह कौशिक ने की और संचालन महामंत्री डॉ. अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने किया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां भारती एवं महामना मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
मुख्य विषय – “युवा अधिवक्ताओं के लिए कोर्ट परिसर की मर्यादाएं”
सभी मंचस्थ अतिथियों ने क्रमवार अपने विचार रखे:
- ललित तिवारी (महामंत्री, अवध बार) – युवा वकीलों के लिए मार्गदर्शन व्यवस्था की जरूरत बताई।
- पं. एस. चन्द्रा (अध्यक्ष, अवध बार) – न्यायालय में युवा अधिवक्ताओं को अवसर और प्रोत्साहन बढ़ाने पर बल दिया।
- श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह (प्रदेश महामंत्री) – परिषद के चल रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
- श्री ओ.पी. श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता) – धर्म और न्याय के आध्यात्मिक पक्ष को रेखांकित किया।
- श्री विपिन कुमार त्यागी (क्षेत्रीय संयोजक) – परिषद की संकल्पना, यात्रा और समाज में उपयोगिता पर चर्चा की।
- मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी – युवा वकीलों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोर्ट में हमेशा पूरी तैयारी और संभावित सवालों के जवाब के साथ पेश हों।
विशेष उपस्थिति और सम्मान
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल पांडे (प्रांत उपाध्यक्ष), सिद्धार्थ शंकर दूबे (प्रांत मंत्री), प्रेम चन्द्र राय (प्रांत कोषाध्यक्ष) समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अवध बार की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान भी परिषद द्वारा किया गया।
समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सभी अतिथियों व अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। सैकड़ों युवा वकीलों की उपस्थिति ने इस अवसर को विशेष बना दिया।
TAGS: #अधिवक्ता_परिषद #स्थापना_दिवस #लखनऊ_हाईकोर्ट #युवा_वकील #न्यायमूर्ति_सुभाष_विद्यार्थी #अवध_बार_एसोसिएशन #अधिवक्ता_परिषद_उत्तर_प्रदेश #लखनऊ_न्यायालय #वकील_समारोह #कानूनी_समाचार
